A drop of Happiness
सुबह उगा सूरज फिर ज़िन्दगी चलती रही,
एक बार भी पलट कर न देखा मैंने किसी चेहरे को
जब पहुंची अपने दिल के पास |
पूछे उससे कई सवाल,
कुछ आज नया क्यों न हुआ ?
दिया दिल ने हसकर जवाब
होगा नया ज़िन्दगी में तब,
जब करोगे महसूस ज़िन्दगी की साँसे तुम |
उनको ज़िन्दगी दे, क्या? सौगात |
जिन्होंने किया घोषित मृतक अपनी ज़िन्दगी को |
मिलेगा तुम्हें वो ज़िन्दगी से है, जिसकी कल्पना तुम्हें
पर क्या फायदा जब है कल्पना अनिश्चित तुम्हारी |
हर चेहरे को दिल से सोचो
हर चेहरे में एक कहानी है
वो सब अपने दिल के राजा है,
जिनके दिल में भी एक रानी है
कण - कण में एक प्रेम कहानी है |
Google Images |
ज़िन्दगी तो है परिवर्तन का नाम |
समझ लो तो है ये आसान,
न समझे तो रहोगे आजीवन परेशान |
किसी के लिए है ये जन्नत,
तो किसी के लिए है ये शमशान |
ज़िन्दगी के रहे है हमेशा से दो नाम |
कभी ख़ुशी कभी गम
ज़िन्दगी में सबको मिलते है हम दम |
कभी प्यार के रूप में, बन जाते है राधा- श्याम
सच कहो तो ज़िन्दगी है, जीने का नाम
हर पल, हर वक़्त खुश रहने का नाम |