A Bird May Love A Fish
(Love survives till the eternity)
Some Love story remains forever, You try hard to forget them but you actually cannot forget them; Love doesn't die we just move on with the flow of life. We love our family, Friends and someone special but we have to accept some facts which cannot be denied by any human. If someone denies by saying that love does not exist then I would not hesitate to say it does in "Your Eyes".
(Love survives till the eternity)
Some Love story remains forever, You try hard to forget them but you actually cannot forget them; Love doesn't die we just move on with the flow of life. We love our family, Friends and someone special but we have to accept some facts which cannot be denied by any human. If someone denies by saying that love does not exist then I would not hesitate to say it does in "Your Eyes".
Google Image |
तुझमे फ़ना होना मेरी ज़िन्दगी है,
मरकर भी तुझ पर मरना मेरी मुहब्बत है
ज़िन्दगी ने दिया है, ये गम फिर भी हसेंगे हम
तेरी मुहब्बत में जीना मेरी ज़िन्दगी नहीं ,
तेरी मुहब्बत में मरकर जीना मेरी ज़िन्दगी है |
क्यूँ दिया ये एहसास तुने मुझे,
जब दोनों की ज़िन्दगी इस कुदरत को गवारा नहीं |
क्यूँ बनी ये कहानी??
जब दो सांसो को ज़िन्दगी का सहारा नहीं |
जब दो सांसो को ज़िन्दगी का सहारा नहीं |
कहानी बन गयी एक जल परी और एक परिंदे की
लगती है ये कहानी कुछ अपनी सी |
एक परिंदा उडाता था जो नभ में,
एक जलपरी रहती थी जो नीरज में |
(परिंदे का प्यार)
नभ में न रह पओगी,
मुझसे प्यार करोगी तो मर जाओगी |
हूँ मैं, वो तूफान तबाह कर देगा जिंदगी तुम्हारी
मुझसे मुहब्बत बन जाएगी सजा तुम्हारी |
मुझे पाने का हाथ न बढ़ाना
मोती-सी साँसे तुम्हारी मुझ फकीर पर न लुटाना |
तुम हो एक परी, सुन्दर इतनी छूने से डर लगता है |
शीशे जैसा रूप तुम्हारा,
मुझ आवारे पर न लुटाना |
जिंदगी भर उड़ता रहा में,
इस नभ की उँचइयो में, आज बंधन है, मेरे पैरो में तुम्हारी मुहब्बत का |
पंख रूक रहे हैं उड़ने से, साँसे टूट रही है तुमसे जुदा होने से |
पर फिर भी तुम मेरी 'परी' न करो कल्पना मेरी
तूफान हूँ में कर दूंगा तबाह तुम्हे |
जल में रहकर भी न जी पाऊँगी|
तुमसे दूर होते ही मर जाउंगी|
तुमसे दूर होते ही मर जाउंगी|
न रहेंगी ये मोती - सी साँसे मेरी और ये शीशे -सा रूप,
तुझे एक दिन जो न देखा तो, इस जल महल में ही गढ़ जाउंगी !
मुझे इस जल महल से ले चलो अपने देश,
कुछ पल दे दो अपनी ज़िन्दगी से,
उस पल को अपनी ज़िन्दगी बनाकर मर जाउंगी !
दो पल की उस मिलन प्रेम कहानी को , अमर कर जाउंगी !
तुम तो जलने की बात करते हो,
तुम तो जलने की बात करते हो,
तेरी मुहब्बत में तो मैं हंसकर फ़ना हो जाउंगी !
जज्बा है पाने का तुझे
खुश होकर ये ज़िन्दगी तबाह कर जाउंगी !
No comments:
Post a Comment
Please do comment if my words reach to your heart.. Alternatively you can provide suggestions too... You are most welcome!!