14 Jun 2015

मेरे boyfriend की बारात

source
आई खबर कुछ ऐसी के सुनके दिल खुश हो गया,
वो और कुछ नहीं मेरे हमसफ़र के दूसरे सफर का पैगाम था| 
लाल रंग की स्याही से उसके शादी का कार्ड था|
जिसपे उसका और उसकी would be wife का नाम था|

उसे लगा की वो real life  का Shahrukh Khan है, 
और में उसकी याद में रोने वाली Kuch Kuch Hota Hai  की Kajol;
पर हूँ मैं आज की नारी सिर्फ बच्चे पैदा करना, खाना पकाना and प्रियतम की याद में रोना, 
is not alone my life's goal.


I wish him all the very best for his newly married life.
I hope he would live peacefully with his new wife.

source

सोचा उसे एक Gift भी दे दूँ, उसकी Life में ख़ुशी का एक लम्हा और दे दूँ| 
थोड़े पैसे बचाकर उसे एक Honeymoon package भी  gift कर दूँ|

उसी दरम्यान उसकी शादी के बाद मेरी Scholarship का Letter आया| 
London में  Masters करने का मैंने नसीब पाया|
सुनके ये खबर वह थोड़ा झल्लाया| 
आँखों के नीचे उसके अँधेरा छाया|

मैंने Oxford Univeristy में  top करके दिखाया|
इस बात पे मुझे एक अच्छी  job का call letter आया| 

मैंने ज़िन्दगी के हर gift को प्यार से अपनाया, 
शायद इसीलिए भगवन ने मुझे एक ideal husband से मिलवाया|
मेरी कहानी से एक मिली एक नसीहत के प्यार के लिए ज़िन्दगी को क़ुरबान मत करो, 
ज़िन्दगी को प्यार से Quran की तरह जियो, पढ़ो सीखो और उस ज़िन्दगी देने वाले का हमेशा शुक्रिया करो| 

A positive pace for those who feels that after an unsuccessful love story life comes to an end.

 "Successful love after unsuccessful life".


No comments:

Post a Comment

Please do comment if my words reach to your heart.. Alternatively you can provide suggestions too... You are most welcome!!