27 Feb 2019

चलो आज ये वादा करते है

चलो आज ये वादा करते है 
तुम मुझसे कोई सवाल नहीं करोगे 
मैं तुम्हे कोई जवाब नहीं दूंगी 
आज फिर से अजनबी बनने का ये नाटक करते है 

चलो आज ये वादा  करते है 
तुम मुझे भूल जाओगे 
मैं तुम्हे कभी याद नहीं करुँगी 
आज फिर से बेदिल होने का स्वाँग करते है 

चलो आज ये वादा करते है 
तुम हो ही नहीं इस दुनिया मैं 
मैं गुम हो गयी हूँ किसी और जहाँ मैं 
आज फिर से लुका छुपी का खेल खेलते है 

चलो आज ये वादा करते है 
नहीं मुहब्बत तुम्हे मुझसे 
नहीं शिकवा मुझे कोई तुमसे 
आज फिर से एक दूसरे के वजूद पर शक करते है 

Image Credit- click here

2 comments:

Please do comment if my words reach to your heart.. Alternatively you can provide suggestions too... You are most welcome!!