चलो आज ये वादा करते है
तुम मुझसे कोई सवाल नहीं करोगे
मैं तुम्हे कोई जवाब नहीं दूंगी
आज फिर से अजनबी बनने का ये नाटक करते है
चलो आज ये वादा करते है
तुम मुझे भूल जाओगे
मैं तुम्हे कभी याद नहीं करुँगी
आज फिर से बेदिल होने का स्वाँग करते है
चलो आज ये वादा करते है
तुम हो ही नहीं इस दुनिया मैं
मैं गुम हो गयी हूँ किसी और जहाँ मैं
आज फिर से लुका छुपी का खेल खेलते है
चलो आज ये वादा करते है
नहीं मुहब्बत तुम्हे मुझसे
नहीं शिकवा मुझे कोई तुमसे
आज फिर से एक दूसरे के वजूद पर शक करते है
Image Credit- click here |
Very nicely penned.
ReplyDeleteThank you :)
Delete